रिकॉर्ड स्तर से फिसला सेंसेक्स, 173 अंक टूटा

मुंबई, 29 अगस्त (PTI) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर 173 अंक नीचे आ गया। हालिया लाभ वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इन्फोसिस के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स में गिरावट आई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 38,989.65 अंक तक पहुंचा। लेकिन बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार इस स्तर पर टिका नहीं रह सका।

अंत में सेंसेक्स 173.70 अंक या 0.45 प्रतिशत के नुकसान से 38,722.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 38,679.57 अंक के निचले स्तर तक भी आया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.60 अंक या 0.40 प्रतिशत के नुकसान से 11,691.90 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान इसने 11,753.20 अंक का उच्चस्तर और 11,678.85 अंक का निचला स्तर छुआ। पिछले दो दिन में निफ्टी 181.40 अंक या 1.54 प्रतिशत चढ़ा है। कल निफ्टी ने 11,760.20 अंक का सर्वकालिक उच्चस्तर छुआ था और यह 11,738.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

आज कारोबार के दौरान रुपया 70.57 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक आया। मुख्य रूप से बैंकों और आयातकों की माह अंत की डॉलर मांग से रुपये में गिरावट रही।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here