शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा

मुंबई, 28 सितंबर (PTI) सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार में शुरुआत बेहतर रही। अक्टूबर डेरीवेटिवों में कारोबार की शुरुआत होने के चलते सेंसेक्स लगभग 180 अंक सुधरकर और निफ्टी 11,000 अंक के स्तर से ऊपर चल रहा है।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 181.95 अंक यानी 0.50% सुधरकर 36,506.12 अंक पर चल रहा है।
पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 327.89 अंक का नुकसान देखा गया था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26 अंक यानी 0.24% बढ़कर 11,003.55 अंक पर चल रहा है।
ब्रोकरों ने कहा कि अक्टूबर वायदा-विकल्प श्रेणी में कारोबार की शुरुआत से निवेशकों ने बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की जिससे बाजार में माहौल बेहतर है।
इसके अलावा विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में ताजा निवेश किया जिसका फायदा घरेलू बाजार को मिला है।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here