विदेशी पूंजी निवेश, मजबूत एशियाई रुख से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 224 अंक चढ़ा

मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) विदेशी पूंजी निवेश के बीच धातु, वाहन और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सोमवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 224 अंक चढ़ गया।
 कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख से भी यहां कारोबारी धारणा को समर्थन मिला।
 बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 223.89 अंक यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 36,186.82 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स शुक्रवार को 33 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
 वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 59.35 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,864.80 अंक पर पहुंच गया।
 तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 861.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 303.52 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।
 अन्य एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई सूचकांक 0.67 प्रतिशत, हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक 0.09 प्रतिशत जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़ा।
 अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 2.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here