सेंसेक्स 453 अंक उछला, निफ्टी 129 अंक मजबूत

   मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) बाजार में तेजी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में गुरुवार को 450 अंक से अधिक की तेजी आयी। रुपये में मजबूती के बीच नवंबर के वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों को पूरा करने के लिये की गयी लिवाली से यह तेजी आयी।
   अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के नरम रुख वाली टिप्पणी से भी निवेशक धारणा मजबूत हुई।
   तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 453.46 अंक या 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,170.41 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 129.85 अंक या 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,858.70 अंक पर रहा।
   अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान 74 पैसे उछलकर 69.88 पर पहुंच गया जो तीन महीने का उच्च स्तर है। निर्यातकों की डालर बिकवाली और कच्चे तेल के दाम में नरमी से रुपये में मजबूती आयी।
   लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में बजाज आटो, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एचडीएफसी, आईटीसी, टाटा स्टीज और टाटा मोटर्स 5 प्रतिशत तक मजबूत हुए।
   हालांकि दूसरी तरफ आएनजीसी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, इन्फोसिस, यस बैंक और सन फार्मा 1.33 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।
   शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुद्ध आधार पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 961.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 330.29 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
SOURCEChinimandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here