शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर लुढ़के

 मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) अमेरिका-चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर बातचीत से पहले घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद लुढ़क गये।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 124.21 अंक यानी 0.32 प्रतिशत मजबूत होकर 38,402.96 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, जल्द ही बढ़त खोते हुये 9.19 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,269.56 अंक पर आ गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 615.19 अंक चढ़ा।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 30 अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 11,581.78 अंक के नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, जल्द ही 6.15 अंक यानी 0.05 प्रतिशत गिरकर 11,545.60 अंक पर आ गया।

कारोबारियों ने कहा कि चीन एवं अमेरिका के बीच व्यापार मोर्चे पर बातचीत फिर से शुरू होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्ंरप की ओर से चीन तथा यूरोप पर अपनी मुद्राओं को कमजोर करने का आरोप लगाने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुयी।

अस्थायी आंकडो़ं के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध आधार पर 593.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 483.04 करोड़़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.15 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.43 प्रतिशत और हांगकांग हैंग सेंग 0.39 प्रतिशत चढ़ा।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here