मई में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां एक साल के निचले स्तर पर

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

मुंबई 05 जून (UNI) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के प्रभावी होने के कारण उत्पन्न बाधाओं से मई में देश के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां एक साल के निचले स्तर पर आ गयीं और इसका निक्केई सूचकांक घटकर 50.2 रह गया।

निक्केई द्वारा बुधवार को यहाँ जारी भारतीय सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक रिपोर्ट में कहा गया है कि सेवा कंपनियों को मिलने वाले नये ऑर्डरों की वृद्धि दर भी आठ माह के निचले स्तर पर आ गयी है। यह लगातार तीसरा माह है जब सेवा क्षेत्र की गतिविधियां सुस्त पड़ी हैं। फरवरी में सेवा क्षेत्र का सूचकांक 52.5 पर रहा था जो मार्च में घटकर छह माह के निचले स्तर 52 रहा था। अप्रैल में सेवा क्षेत्र का सूचकांक 51 रहा था।

नये वित्त वर्ष की शुरूआत सेवा क्षेत्र की धीमी रफ्तार से हुई। सूचकांक का 50 पर होना स्थिरता दर्शाता है। इसका 50 से ऊपर होना वृद्धि का और उससे कम रहना गिरावट का द्योतक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here