शामली: शामली और थानाभवन चीनी मिल को गन्ना भेजनेवाले किसानों को बडी राहत मिली है, क्योंकि आखिरकार इन दोंनो चीनी मिलों ने पिछले सत्र का 31.19 करोड़ बकाया भुगतान कर दिया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, आपको बता दे कि, पिछले पेराई सत्र में शामली चीनी मिल ने 374.67 करोड़ रुपये, ऊन चीनी मिल ने 337 करोड़ रुपये और थानाभवन चीनी मिल ने 439.99 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा था। जिसमें से शामली मिल पर 77.23 करोड़ रुपये, थानाभवन चीनी मिल पर 46 .20 करोड़ रुपये का बकाया शेष था। प्रशासन ने थानाभवन चीनी मिल को 22 फरवरी और शामली चीनी मिल को 28 फरवरी तक बकाया संपूर्ण भुगतान का लक्ष्य दिया था। 23 फरवरी तक शामली चीनी मिल 25.98 करोड़ और थानाभवन चीनी मिल पर 5.21 करोड़ बकाया रह गए थे। गन्ना विभाग के रिकार्ड के मुताबिक दोनों मिलों ने पिछले सत्र बकाया 31.19 करोड़ रुपये का संपूर्ण गन्ना भुगतान कर दिया है।