आयुक्त ने की शामली चीनी मिल की जांच

शामली: शामली चीनी मिल की अव्यवस्थाओं पर राज्य के चीनी आयुक्त एवं मेरठ मंडल के उपगन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा ने मिल के परिसर, ट्रालियों, बोगियों और गन्ना यार्ड में उपलब्ध सुविधाओं की जांच की। उन्होंने मिल के पूरे परिसर का जायजा लिया। घटतौली जांचने के लिए उन्होंने क्रय केंद्रों पर गन्ने की तौल करवाई।

अमर उजाला के मुअतबिक, बुधवार को प्रदेश के चीनी आयुक्त एवं मेेरठ मंडल के उपगन्ना आयुक्त डाक्टर राजेश मिश्रा शामली गन्ना सहकारी समिति कार्यालय पहुंचे।

खबरों के मुताबिक उन्होंने पूरे यार्ड में भ्रमण किया। किसानों की दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा और जांचा। मिल के प्रबंधन द्वारा किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं से वे संतुष्ट हुए। मिल में अनियमितता और घटतौली नहीं मिली।

गौरतलब है कि चीनी मिलों में अधिकांश शिकायत घटतौली और सुविधाओं के अभाव का रहता है। किसान आरोप लगाते रहते है घटतौली के बारें में। लेकिन कुछ चीनी मिलों में इस तरह की शिकायत शून्य रहती है और गन्ना किसान संतुष्ट और प्रोत्साहित होकर काम करते हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here