शामली चीनी मिल का होगा विस्तार, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

शामली: यहां के सरशादी लाल समूह की अपर दोआब चीनी मिल के प्रबंधन ने मिल का विस्तारीकरण करने की घोषणा की है। विस्तारीकरण का काम अगले सीजन तक पूरा कर लिया जायेगा, जिससे मिल की कुल पेराई क्षमता की पेराई क्षमता 80 हजार क्विंटल हो जाएगी तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के नये अवसर भी प्राप्त होंगे।

मिल के एडीएम अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय किसानों की बैठक हुई है, जिसमें प्रबंधन ने मिल के विस्तारीकरण की जानकारी दी और कहा कि विस्तारीकरण पूरा होने के बाद अगले साल से यह चीनी मिल 80 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई करने लगेगी।

बैठक में किसानों और स्थानीय लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाया गया। शामली गन्ना परिषद के पूर्व चेयरमैन ने कहा कि मिल की चिमनी से निकलने वाली छाई से आस-पास की कालोनियों, मोहल्ले में प्रदूषण फैलता है। मिल की पेराई क्षमता बढ़ने से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है जिससे निपटने के उपाय ज़रूरी हैं।

इस पर मिल अधिकारियों ने बताया ट्रैफिक जाम से बचने के लिए गन्ना खरीद केंद्र शहर के बाहर स्थापित किए जाएंगे और वहां से ट्रकों में भरकर गन्ना मिल में लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here