शामली: चीनी मिल शुरू करने को लेकर असमंजस की स्थिति

शामली: शामली चीनी मिल के इस सीजन में पेराई सीजन कब शुरू होगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आपको बता दे की, मिल ने अब तक पिछले सीजन का शत प्रतिशत भुगतान नहीं किया है। इस वजह से किसानों में नाराजगी है। जिले में कुल तीन मिले है, और अन्य मिलों ने पेराई शुरू कर दी है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शामली मिल शुरू करने को लेकर सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में बकाया गन्ना भुगतान और पेराई सत्र शुरू कराने को लेकर गन्ना विभाग एवं मिल अफसरों के साथ किसानों की वार्ता बेनतीजा रही। 11 सदस्यीय किसान प्रतिनिधि मंडल ने गत पेराई सत्र का 50 प्रतिशत की मांग पर अड़े रहे। जबकि शुगर मिल के पास सिर्फ 25 करोड़ रुपये का ही चीनी का स्टॉक बचा हुआ है।

डीएम रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में एडीएम संतोष कुमार, सहायक गन्ना आयुक्त सहारनपुर, जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार सिसोदिया, शामली मिल के यूनिट हेड सुशील चौधरी, गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह, सहायक गन्ना प्रबंधक दीपक राणा सहित किसानों की 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के बीच गत पेराई सत्र का बकाया भुगतान एवं नए सत्र में गन्ने की पेराई शुरू करने को लेकर वार्ता हुई। इस बैठक में किसानों व मिल प्रबंधन से जुड़े अफसरों में किसी प्रकार की कोई सहमति नहीं बन पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here