देशभर में अब तक 263 मिलों द्वारा पेराई शुरू

नई दिल्ली : नेशनल फेडरेशन ऑफ को ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज़ के मुताबिक, देश में 15 नवंबर 2023 तक 263 चीनी मिलों ने अपना पेराई सीजन शुरू कर दिया है, और अब तक 162 लाख टन गन्ने की पेराई हो चुकी है। पिछले साल इसी अवधि में 317 मिलें शुरू हुई थी। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस साल 84 लाख टन गन्ने की कम पेराई हुई है।

नए सीजन में अब तक 12 लाख 75 हजार टन चीनी का उत्पादन हो चुका है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में चीनी का उत्पादन 20 लाख टन तक पहुंच गया था। औसत चीनी रिकवरी भी 0.35 प्रतिशत कम है।

नेशनल फेडरेशन ऑफ को ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज़ के कार्यकारी निदेशक प्रकाश नाइकनवरे ने कहा कि, इस वर्ष उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें पहली बार अक्टूबर माह में शुरू हुईं। कर्नाटक और महाराष्ट्र में चीनी सीज़न 1 नवंबर के बाद शुरू हुआ। इस समय पश्चिमी महाराष्ट्र में गन्ना मूल्य बढ़ाने को लेकर आंदोलन चल रहा है। कई मिलें पूरी क्षमता से शुरू नहीं हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here