जिलाधिकारी ने चीनी मिलों को दिए शेष एफआरपी भुगतान के आदेश…

सोलापुर: जिले में पेराई सीजन शुरू होकर एक माह बीत गया है, बावजूद इसके किसी भी चीनी मिल ने अभी तक एफआरपी दरों की घोषणा नही की है। कई मिलों ने किसानों के बैंक खातों में एफआरपी से कम राशी जमा की है। इसी बीच किसान और किसान संघठनों द्वारा एफआरपी भुगतान को लेकर चीनी मिलों के खिलाफ शिकायतें आ रही है। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी मिलिंद शंभरकर ने जिन मिलों ने एफआरपी का कुछ प्रतिशत भुगतान किया है, उन्हें शेष राशी का भुगतान के लिए 15 दिसंबर तक की मोहलत दी है।

बैठक में किसानों ने एकमुश्त एफआरपी की मांग की। जिलाधिकारी ने यह आदेश चीनी मिलों, किसान और किसान संघठनों के साथ हुई बैठक के बाद जारी किया। उन्होंने कहा की, गन्ने के दर की मांग को लेकर जिले में किसी भी प्रकार की हिंसा नही होनी चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय चीनी उपनिदेशक पांडुरंग साठे, निवासी डिप्टी जिलाधिकारी अजित देशमुख, डिप्टी जिलाधिकारी गजानन गुरव उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here