सोमेश्‍वर चीनी मिल प्रबंधन का एकमुश्त एफआरपी भुगतान का फैसला

पुणे: जिले में गन्‍ने की दर को लेकर पिछले माह से शुरू खींचतान के बीच बारामती के सोमेश्‍वर चीनी मिल ने एकमुश्त एफआरपी भुगतान का फैसला लिया है।मिल प्रबंधन के इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर दौड रही है। कोरोनावायरस महामारी, लॉकडाऊन और अत्याधिक बारिश से परेशान गन्‍ना किसानों की मदद करने के लिए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व में निदेशक मंडल ने एकमुश्त एफआरपी भुगतान का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि, जिले की अन्य मिलें भी सोमेश्‍वर मिल की तरह एकमुश्त भुगतान करने का ऐलान कर सकती है।

सोमेश्‍वर मिल के अध्यक्ष पुरूषोत्तम जगताप ने कहा कि, जब भी कोई समस्या होती है, तब गन्‍ना किसान और मिल एकदुसरे की मदद करने के लिए खडे होते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here