गन्‍ना कटाई मजदूर का बेटा बना विधायक

सोलापुर: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में कई सारे चौकाने वाले नतीजे सामने आए है, कई कद्दावर नेताओं हार का सामना करना पडा है, तो कई नेताओं का डिपॉझिट भी जब्त हो गया है। इसमें और एक चौकाने वाला नतीजा आया है सोलापुर जिले के मालशिरस विधानसभा क्षेत्र से। इस विधानसभा सीट पर एक गरीब गन्‍ना कटाई मजदूर के बेटे ने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता है।

निर्वाचीत विधायक राम सातपुते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रीय कार्यकर्ता रहे है। वह मुलत: बीड जिले के निवासी है, मगर कुछ सालों से सातपुते के पिताजी मालशिरस के मोहिते पाटील चीन मील में गन्‍ना कटाई का काम करते है। राम सातपुते घर का काम संभालते संभालते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का भी काम करते है।

तिकीट बटवांरे में हुए सियासी घमासान में भाजपा का टिकट राम सातपुते को मिला और सातपुते ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का विश्‍वास सही ठहराते हुए मालशिरस विधानसभा चुनाव क्षेत्र से रांकापा के उत्तम जानकर को हराकर भाजपा का परचम लहराया।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here