सोनीपत: हरियाणा की सोनीपत सहकारिता चीनी मिल ने इस साल 20 करोड़ रूपये से ज्यादा मुनाफा कमाकर नई उपलब्धि हासिल की।
दैनिक ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल का रिकवरी रेट लगभग 20 साल बाद 10 प्रतिशत से ऊपर दर्ज किया गया है। रिकवरी रेट बढ़ने से मिल के मुनाफे में भी इजाफा हुआ है।
गन्ना किसानों ने मिल की इस उपलब्धि का सारा श्रेय मिल की एमडी डॉ. अनुपमा मलिक को देकर उनको सम्मानित किया। डॉ. अनुपमा मलिक ने कहा कि, पिछले पेराई सीजन में 2 लाख 76 हजार 70 बोरी चीनी का उत्पादन हुआ था। इस बार 30.75 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई से 3 लाख 8 हजार 600 बैग चीनी का उत्पादन हुआ है। अधिक चीनी उत्पादन से मिल को 11.70 करोड़ रूपये का फायदा हुआ है। इसके अलावा पिछले सीजन में गन्ने की खोई की बिक्री से 2.20 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। इतना ही नहीं इस सीजन में अनुबंध के आधार पर पिछले साल लगाए गए 474 श्रमिकों की तुलना में 373 श्रमिकों को काम में लगाकर वेतन की मद में कई करोड़ रुपये की बचत की गई।