हरियाणा में गन्ना भुगतान में दिखी तेजी

कुरुक्षेत्र: हरयाणा में गन्ना भुगतान में तेजी दिख रही है और शाहाबाद सहकारी चीनी मिल ने पेराई सत्र 2020-21 की किसानों से खरीदे गए गन्ने का 100 प्रतिशतका भुगतान कर दिया है।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल द्वारा शत- प्रतिशत भुगतान होने से किसानों को काफी राहत मिली है। हरियाणा शुगरफेड के चेयरमैन एवं शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने मिल प्रबंध निदेशक वीरेंद्र चौधरी सहित स्टाफ को इसकी शुभकामनाएं दी हैं। प्रबंध निदेशक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि, मिल ने वर्तमान सत्र में 76.81 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करके 8.34 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। इसके साथ 4.80 करोड़ यूनिट बिजली हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम को बेची गई। उन्होंने कहा कि, किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन सेंटर भी चलाकर लोगों को सुविधा दी। इस मौके पर कंवरपाल व रिकू कठवा मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here