गन्ना उत्पादन के अध्ययन के लिए श्रीलंका का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश दौरे पर

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश ने पिछले कुछ वर्षों में गन्ना, चीनी और एथेनॉल उत्पादन में अलग मुकाम हासिल किया है। दुनिया के चीनी उद्योग की नजरे उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई है, और कई देश गन्ना उत्पादन के अध्ययन के लिए उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, यारा फर्टिलाइजर्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में श्रीलंका का नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने गन्ना उत्पादन की तकनीकी एवं उससे जुड़े शोध कार्यों की बारीकियां जानने के लिए गन्ना शोध संस्थान को भेट दी। गन्ना शोध परिषद के निदेशक डा. सुधीर शुक्ल ने कहा कि, प्रतिनिधि मण्डल में श्रीलंका के गन्ना शोध संस्थान के लाहिरू कुमारासीरी, एमिल इंदिका एवं सुरेश राना सिंधे, पेलवेट शुगर के केबी विदुर सिंघे, महेश चंदना, जैयन कुमारा तथा सेवानगला शुगर मिल के डेमिथ पंडीथार्थना, सुगथ प्रियन्था और सुशील इंदिका डा. सुधीर शुक्ल ने उप्र के गन्ना एवं चीनी उद्योग के वर्तमान परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधि मण्डल ने टिशू कल्चर प्रयोगशाला में तैयार किये गये, पौधों के खेत में प्रत्यारोपण के पश्चात तैयार फसल का अवलोकन किया। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा नवीन किस्मों के विकास के सभी चरणों को शोध प्रक्षेत्र पर देखकर वैज्ञानिकों से चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here