मामूली समर्थन के कारण चीनी कीमतों में स्थिरता

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) बाजार में पर्याप्त स्टॉक होने के बीच छिटपुट मांग के बाद दिल्ली थोक चीनी बाजार में आज चीनी कीमतें स्थिरता का रुख लिए बंद हुई।
बाजार सूत्रों ने बताया कि बाजार में पर्याप्त स्टॉक के बीच छिटपुट लिवाली गतिविधियों के कारण मुख्यत: चीनी कीमतें अपरिवर्तित रहीं।

बाजार में आज भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपये प्रति क्विन्टल में)

चीनी खुदरा बाजार: 35-40 रुपये प्रति किलोग्राम।
चीनी हाजिर: एम- 30– 3,380- 3,490, एस- 30– 3,370- 3,480 रुपये।
चीनी मिल डिलीवरी: एम.30 – 3,150 – 3,285 रुपये, एस-30 – 3,140- 3,375 रुपये

चीनी मिलगेट (कर के सिवा): मवाना 3,200 रुपये, किन्नौनी 3,285 रुपये, अस्मोली 3,260 रुपये, दोराला 3,190 रुपये, बुढ़ाना 3,180 रुपये, थानाभवन 3,170 रुपये, धनोरा 3,265 रुपये, सिम्भावली 3,280 रुपये, खतौली 3,280 रुपये, धामपुर 3,150 रुपये, सकोटी 3,160 रुपये, मोदीनगर 3,185 रुपये, शामली 3,180 रुपये, मलकपुर 3,180 रुपये,

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here