बागपत, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार का कहना है की उन्होंने बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू किया और इससे गन्ना सहित अन्य हितधारकों को लाभ हुआ है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि, एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकारों ने चीनी मिलों को बंद करने का काम किया, वहीं दूसरी तरफ हमारी राज्य सरकार ने किसानों का हित ध्यान में रखकर बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से शुरू किया। मंत्री सुरेश राणा ने सहकारी चीनी मिल रमाला व बागपत में अतिथि गृह का वर्चुअल लोकार्पण किया।
इस मौके पर चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग राज्यमंत्री सुरेश पासी, अपर मुख्य सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग संजय आर भूसरेड्डी, चीनी मिल संघ के एमडी बिमल कुमार दुबे भी मौजूद रहे। जागरण के अनुसार, इस दौरान गन्ना मंत्री ने कहा कि, प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार की दूरदर्शिता के कारण ही चीनी उत्पादन के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे आगे है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link