पांडवापुरा सहकारी चीनी मिल के 40 साल के लीज आदेश पर स्टे आर्डर जारी

बेंगलुरु: पांडवापुरा सहकारी चीनी मिल से अगस्त 1 से शुरू होने वाला था, लेकिन अब इससे जुड़े एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है।

डेक्कन हेराल्ड में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा निरानी शुगर्स कंपनी को पांडवापुरा सहकारी चीनी मिल (PSSK) को लीज पर देने के आदेश पर स्टे लगा दी है। 40 साल के लीज पर सवाल उठाते हुए, एनएसएल शुगर्स के प्रबंधन बोर्ड ने उच्च न्यायालय के समक्ष एक रिट याचिका दायर की थी।जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया कि, सरकार ने चीनी मिल के अनुबंध के मुद्दे पर एकतरफा निर्णय लिया है। उच्च न्यायालय ने अपील पर सुनवाई करते हुए स्टे आर्डर जारी किया।

Read original story: Karnataka HC issues stay order on 40-year lease of PSSK factory

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here