गन्ना किसानों के भुगतान को जल्द से जल्द चुकाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है: मंत्री

चंडीगढ़ : हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने रविवार को कहा कि, मौजूदा पेराई सत्र 2019-20 में राज्य की सभी दस सहकारी चीनी मिलों ने 21 मई तक 371.67 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की है। इसके लिए 1262.54 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है, जिसके लिए गन्ना किसानों का लगभग 897.12 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

उन्होंने कहा, पिछले पेराई सत्र की समान तारीख तक बकाया 517.17 करोड़ रुपये की तुलना में, चालू पेराई सत्र के दौरान 365.42 करोड़ रुपये की बकाया राशि है, जो पिछले सीजन की बकाया राशि से 29.34 प्रतिशत कम है। बनवारी लाल ने कहा कि, मौजूदा सीजन के 365.42 करोड़ रुपये के भुगतान को जल्द से जल्द करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

चालू सीजन के दौरान, 21 मई तक 370.52 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है, जबकि पिछले सीजन के दौरान, 354.96 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी थी। वर्तमान में, चालू सीजन के दौरान, राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों ने 21 मई, 2020 तक औसतन 10.08 प्रतिशत चीनी की रिकवरी की है, जबकि पिछले सीजन के दौरान औसतन 10.06 प्रतिशत चीनी रिकवरी  की गई थी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here