नौ दिन बाद हरे निशान में लौटे शेयर बाजार

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

मुम्बई 14 मई (UNI) अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच दूरसंचार और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार नौ दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 227.71 अंक की तेजी के साथ 37,318.53 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.85 अंक की मजबूती के साथ 11222.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की शुरुआत आज तेजी के साथ 37,146.58 अंक से हुई। विश्लेषकों के मुताबिक गत नौ दिन से जारी गिरावट के बाद बाजार में तकनीकी कारणों से लिवाली शुरु हो गयी और सेंसेक्स कारोबार के दौरान 37,572.70 अंक के दिवस के उच्चतम पर पहुंच गया। यह 36,956.10 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.61 फीसदी की तेजी में 37,318.53 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि शेष 14 लाल निशान में रहीं।

निफ्टी की शुरुआत तेजी में 11,151.65 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 11,294.75 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,108.30 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.66 प्रतिशत की तेजी में 11,222.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियां तेजी में और 16 गिरावट में रहीं।

दिग्गज कंपनियों तरह छोटी और मंझाेली कंपनियाें में भी लिवाली का जोर रहा । बीएसई का मिडकैप 0.62 प्रतिशत यानी 87.98 अंक की तेजी में 14,212.57 अंक पर और स्मॉलकैप 0.30 प्रतिशत यानी 41.53 अंक की तेजी में 13,843.59 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,641 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,287 में गिरावट और 1,220 में तेजी रही जबकि 134 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here