अगले साल चीनी स्टॉक का टेन्शन

कोल्हापूर: देश और राज्य में रिकॉर्ड उत्पादन होने के बाद इस साल १ अक्टूबर २०१८ से शुरू होने वाले क्रशिंग सीजन में चीनी का पर्याप्त स्टॉक की हैरानी होने वाली है। पिछले साल का लगभग ५० लाख टन चीनी का स्टॉक बाकि है यह आने वाला स्टॉक कहा रखे यह गंभीर प्रश्न निर्माण हुआ है।

पिछले सीजन का ५० लाख टन चीनी स्टॉक और २०१८-१९ में भी १० लाख टन इतना चीनी उत्पादन होने की संभावना है। इसलिए आने वाले स्टॉक से पहले ही मीलों के गोदाम हाउसफुल है। सहकार मंत्री सुभाष देशमुख के पास प्रतिनिधि ने इस बारे में अपनी चिंताओं को पेश किया हैं।

SOURCEChiniMandi

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here