चीनी मिलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी; एक हफ्ते के अंदर गन्ना भुगतान करने के निर्देश

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश): प्रशासन ने कुशीनगर जिले की चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किये जाने के मामले पर सख्ती का रुख अपनाते हुए इन मिलों को नोटिस भेजा है। गन्ना विभाग ने जिले की पांचों चीनी मिलों को नोटिस भेजकर किसानों को एक हफ्ते में बकाये का भुगतान करने को कहा है तथा ऐसा न करने पर अगली कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी है।

खबरों के मुताबिक मौजूदा पेराई सत्र में इन पांच चीनी मिलों को किसानों को कुल 477.91 करोड़ रुपए का भुगतान करना था, जिसके ऐवज में मिलों ने अब तक केवल 262.39 करोड़ रुपये भुगतान ही किया, जबकि 215.51 करोड़ रुपये अब भी बकाया हैं। गत दिनों किसान दिवस के मौके पर डीएम डॉ. अनिल कुमार सिंह ने डीसीओ को निर्देश देते हुए भुगतान में तेजी लाने को कहा था, जिसके बाद इन मिलों को नोटिस भेजी गयी है। जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने साफ किया कि इन मिलों के प्रबंधन को नोटिस भेजकर एक हफ्ते के भीतर किसानों के बकाये का नियमानुसार भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here