कस्टम शुल्क अदायगी के नाम पर चीनी मिल अधिकारी से ठगी…

गोंडा : विदेशी मुद्रा सस्ती देने के नाम पर ठगी की कई सारी वारदातें हमे अपने आसपास देखने को मिलती है। ठगी से बचने के लिए सरकारी एजसिंयो द्वारा अभियान भी चलाए जाते है, लेकिन फिर भी आज भी कई लोक ठगी का शिकार होते है।अब इसी कडी में चीनी मिल अधिकारी के ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

क्षेत्र दतौली शुगर मिल में तैनात सीनियर डिवीजन चीफ कृष्णपाल ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि 17 अगस्त को भारत मैट्रो मनी पर अनिता सान्जिथ नामक महिला के संपर्क में आया और 25 अगस्त को एक पार्सल भेजा गया। इससे सम्बंधित जानकारी उनके ई-मेल, एसएमएस व फोन पर दी गई। मुंबई के कुरियर एजेंट द्वारा पार्सल में विदेशी मुद्रा होने की बात कहकर कस्टम शुल्क अदायगी के नाम पर विभिन्न चरणों में भारतीय स्टेट बैंक दतौली शाखा से आठ लाख 89 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।

पुलिस ने इस सम्बंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की तफ्तीश में जुट चुकी है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here