चीनी मिल ने किया पिछले सत्र का शत प्रतिशत भुगतान

कासगंज: आख़िरकार न्यौली चीनी मिल ने पिछले सीजन के बकाए का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है, और इस सत्र के भुगतान की भी तैयारी शुरू कर दी है। पिछले पेराई सत्र के भुगतान की मांग को लेकर गन्ना किसानों ने कई बार आंदोलन किया था। गन्ना विभाग ने भी न्यौली चीनी मिल को नोटिस जारी किए। अब डीएम सीपी सिंह की सख्ती पर बकाए का भुगतान हुआ है। पूरे रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। इधर नए सत्र में भी जो गन्ना खरीदा गया, उसके भुगतान की तैयारी चल रही है। जल्द ही भुगतान शुरू कराने का दावा किया जा रहा है।

नए सत्र की पेराई बंद होने के बाद पुराने सत्र के भुगतान पर विशेष ध्यान दिया गया। अब भुगतान होने के बाद रकबे के सत्यापन की तैयारी तेज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here