बॉयलर का प्रेशर डाउन: रखरखाव के लिए 40 घंटे बंद रहेगी चीनी मिल

फर्रुखाबाद: चीनी सीजन ने गति पकड ली है, लेकिन बॉयलर का प्रेशर डाउन होने से पेराई बार-बार बंद हो रही है। जिससे किसानों का कहना है की उन्हें परेशानी हो रही है, उन्हें गन्ने की तौल के लिए तीन – तीन दिन इंतजार करना पड़ रहा है। पेराई में हो रही देरी से कुछ दिन पहले गुस्साए किसानों ने हंगामा किया था। बिना किसी रूकावट मिल चलाने के लिए प्रबंधन ने प्लांट की सफाई करने का फैसला किया है।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल प्रशासन ने 40 घंटे के लिए प्लांट बंद करने का नोटिस जारी कर किसानों को सूचित कर दिया है। इस सत्र मे चीनी मिल शुरू होने के बाद से अब तक प्लांट की सफाई नहीं हुई है। बॉयलर का प्रेशर बार-बार डाउन हो रहा है। पेराई में रुकावट से किसानों को कई दिन तक यार्ड में रहकर समय गुजारना पड़ रहा था। अब मिल 31 दिसंबर से 40 घंटे के लिए प्लांट में इस सत्र का प्रथम सफाई कार्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here