रायपुर: बलोद जिले के दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना करकाभाट के लिए एक राहत भरी खबर है। मिल की पानी समस्या अब जल्द ही खत्म हो सकती है, क्योंकि मिल को दर्रीटोला डैम से पानी सप्लाई का काम जल्द ही शुरू होने के आसार दिखाई दे रहे है। पीएचई ने इसके लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है, और जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए है। ताकि गन्ना पेराई सीजन शुरू होने के पहले पानी की समस्या दूर हो जाए।
पिछले कई महीनों से 75 लाख का यह प्रोजेक्ट अटका पड़ा था। मिल में पानी की बहुत किल्लत है, और पानी के लिए टैंकर का सहारा लिया जाता है। लेकिन मार्च-अप्रैल आते ही पानी की कमी महसूस होती थी। इसके चलते मिल प्रबंधन द्वारा 3 किमी दूर डैम से पाइप लाइन बिछाकर वहां का पानी मिल में लाने की मांग की गई थी, अब यह मांग पूरी होती नजर आ रही है।
चीनी मिल की पानी समस्या होगी खत्म यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.