गन्ना खत्म होने के बाद ही बंद होगी चीनी मिल, नही तो होगी कार्रवाई

आजमगढ़: सहकारी चीनी मिल सठियांव ने 27 फरवरी से पेराई बंद करने का फैसला किया था, जिससे गन्ना किसानों ने नाराजगी व्यक्त की। मिल के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया आई, लेकिन अब किसानों के लिए राहत भरी खबर है। अब दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव जब तक किसानों के सभी गन्ने की पेराई नही होती तब तक शुरू रहेगी।

अमर उजल डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने स्पष्ट किया की, गन्ना उपलब्ध होने के बावजूद अगर मिल प्रबंधन पेराई बीच में ही बंद करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नही मिल बंद होने से पहले मिल प्रबंधन को तीन बार नोटिस जारी करनी होगी। जब तक वह एनओसी नहीं देंगे तब तक मिल नहीं बंद की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here