चीनी मिल किसानों को पैसों के बदले देगी चीनी

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों के सामने बकाया भुगतान यह एक बड़ी समस्या बनी हुई है। प्रदेश की सभी चीनी मिलों पर लगभग 12 हजार करोड़ रूपयें से ज्यादा का बकाया है। कुछ मिलें इस बकाये से निपटने की पुरजोर कोशिशें कर रही है। इस कड़ी में अब एक और मिल जुड़ गई है। गंगापार का गन्ना हरदोई जिले की एक मिल में जाता है, लेकिन मिल द्वारा पिछले 25 दिन से किसानों का भुगतान नहीं हुआ है। अब इस निजी चीनी मिल ने किसानों को एक एक क्विंटल चीनी बेचने का फैसला किया है।

लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, यह चीनी हरियाली किसान बाजार से किसान बाजार भाव से कम पर खरीद सकते हैं। अभी तक गंगापार से एक निजी मिल को 554348 क्विंटल गन्ना भेजा जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here