चीनी मिल किसानों को बेचेगी कृषि उपकरण

धामपुर: उत्तर प्रदेश की कई चीनी मिलें किसान हितों को ध्यान में रखते हुए नए नए उपाय करती नजर आ रही है। अब धामपुर चीनी मिल ने किसानों को कृषि उपकरण खरीदने की व्यवस्था की है। गन्ना किसानों को अब कृषि उपकरणों को खरीदने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। धामपुर चीनी मिल ने कृषि उपकरणों को मिल से ही खरीदने की व्यवस्था की है।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, धामपुर चीनी मिल के गन्ना जीएम ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में खतौली और शामली के कृषि उपकरणों को ब्रांड के रूप में प्रयोग किया जाता है। यहां की निर्मित हैरो, टिलर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, गन्ना छीलने की दरांती, गन्ना काटने की फाबड़ी, फावड़े, गन्ने की निराई करने को ट्रैक्टर चालित कल्टीवेटर, जमीन फाड़ टिलर शामिल हैं। कृषि विभाग से यंत्रों की खरीद के लिए पंजीकरण करने और उसका नंबर आने के बाद चीनी मिल की ओर से अनुदान पर संबंधित किसानों को कृषि उपकरणों को मुहैया कराया जाएगा।

व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here