चीनी मिल में शिफ्टों में होगी गन्ना आपूर्ति

शामली: हर साल गाना पेराई सीजन में शामली शहर में वाहनों का जाम आम समस्या हो गई है, लेकिन इस सीजन में शामली के निवासियों को जाम से छुट्टी मिलेगी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पेराई सत्र के दौरान शहर को जाम से मुक्त रखने के लिए शामली चीनी मिल ने पांच शिफ्टों में वाहनों से गन्ना तुलाई की व्यवस्था लागू की है। अपर दोआब चीनी मिल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आरबी खोखर, वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना एव प्रशासन कुलदीप पिलानिया, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, शामली गन्ना समिति के सचिव मुकेश राठी की ओर जारी व्यवस्था में भारी वाहनों की सुविधा के लिए गन्ने की शिफ्टों के अनुसार गन्ने की तुलाई की व्यवस्था की गई है।

चीनी मिल द्वारा शिफ्ट में गन्ना आपूर्ति का निर्णय काफी प्रशंसनीय है क्यूंकि इससे वाहनों के जाम के समस्या से छुटकारा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here