किसानों के नाम पर चीनी मिल कर्मियों की धोखाधड़ी

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

रोहतक: युपी से शुरू हुआ चीनी मिलों में फर्जी पर्ची के धोखाधड़ी का खेल अब हरियाणा में भी दिखने लगा है। रोहतक की सरस्वती शुगर मिल में गन्ने की फर्जी तोल पर्ची से किसानों के नाम पर मिल के चार कर्मी धोखाधड़ी कर रहे थे। इस सारे खेल में जिन किसानों के नाम पर पर्ची काटी गई हैं उन्हें भनक भी नहीं लगी है।

ऐसे चल रहा था फर्जीवाड़ा
मिल कर्मचारी किसी ऐसे किसान के नाम पर पर्चियां निकाल रहे थे, जिसका या तो बाँड से कम गन्ना है या पिछले साल गन्ने कि फसल थी और इस साल नहीं है। मिल से उनके खातों को चालू रखा गया और गन्ना तोलने आए किसान की एक ही ट्राली का दो बार तौल करवा के एक पर्ची किसान को दे देते थे और दूसरी फर्जी पर्ची अपने पास रख लेते थे। जिसकी मिल से पेमेंट भी ले ली जाती थी। फिलहाल मिल को 33255 रुपये 40 पैसे का नुकसान पाया गया है। आंतरिक जांच भी शुरू की गई है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि कितना नुकसान हुआ है। चार कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here