बिहार: चीनी मिल कर्मचारियों का प्रदर्शन

पश्चिम चंपारण (बिहार): यहां के हरिनगर चीनी मिल के कर्मचारियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर मिल के मेन गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। कई बैनर व पोस्टरों के साथ यह प्रदर्शन हरिनगर चीनी मिल मजदूर संघ के तत्वावधान में किया गया।

कर्मचारियों की मांगों में अक्टूबर 2018 से लंबित वेतन पुनरीक्षण करके मिल मजदूरों को अक्टूबर 2018 से अंतरिम भुगतान करने, वर्ष 2017 में हुए त्रिपक्षीय समझौते का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने, राज्य के चीनी मिलों में पूर्व से लागू प्रमाणित स्थायी आदेश में समुचित संशोधन पर विचार करने, वर्षों से कार्यरत दैनिक मजदूर और संविदा मजदूरों को भविष्य निधि का सदस्य बनाने तथा बिहार के चीनी मिल मजदूरों को उत्तर प्रदेश के मिल मजदूरों की तरह छुट्टी की सुविधा देने की मांगें शामिल हैं।

इस दौरान कर्मचारियों के शिष्टमंडल ने मिल के अधिकारियों को अपनी पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व मजदूर संघ के अध्यक्ष लालमणि कुमार ने किया।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here