बिहार में बंद पड़ी चीनी मिलें बनी चुनावी मुद्दा

मोतिहारी, बिहार: बिहार के विधानसभा चुनाव में इस बंद पड़ी बार चीनी मिलों का मुद्दा बहुत गरमाया हुआ है। विपक्ष सरकार पर इस मुद्दे पर विरोध करने का कोई मुद्दा नहीं छोड़ रहा है। राज्य में बंद पड़ी चीनी मिल चुनावी मुद्दा बनता हुआ नजर आ रहा है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, मोतिहारी चीनी मिल खोलने का वादा किया गया था लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। आज तक चीनी मिल बंद है, सत्ताधारी दलों ने मिल शुरू कराने की दिशा में प्रयास ही नहीं किया। उन्होंने कहा की, हम सत्ता में आने के बाद मोतिहारी चीनी मिल शुरू करेंगे, जिससे हजारो किसानों के जिन्दगी में खुशहाली आएगी और सेंकडो युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

आपको बता दे, इससे पहले प्ल्युरल्स के चीफ पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी बिहार में बंद पड़े चीनी मिलों का मुद्दा उठाया था। इसके आलावा अन्य दलों ने भी बिहार में बंद चीनी मिलें शुरू करने को लेकर अपनी आवाज उठायी थी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here