चीनी मिलों ने गन्ना किसानों को दी राहत

मेरठ: बिजनौर जिले में चीनी मिलों ने गन्ना किसानों को राहत देने का काम किया है, डीएम रमाकांत पांडेय के चीनी मिल के गन्ना भुगतान के निर्देश का चीनी मिलों पर असर पड़ा है। मिलों ने तय लक्ष्य के अनुसार भुगतान किया है। इस सप्ताह के लिए भी बकाया भुगतान के लिए डीएम रमाकांत पांडेय ने मिलों को लक्ष्य दिया गया है।

आपको बता दे, पिछले सप्ताह मिलों को 70 करोड़ का गन्ना भुगतान करने का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष मिलों ने 69.56 करोड़ का भुगतान किया है।

राज्य सरकार का कहना है की वे गन्ना बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है, जिसके कारण राज्य के कई मिलों द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है। चीनी मिलों का कहना है की वे कोरोना संकट के कारण परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की समस्या से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

5 COMMENTS

    • चीनी मिल अक्टूबर में चालू होना चाहिए जिससे किसी किसानों को कोई परेशानी ना हो और गेहूं समय से बुवाई कर पाए

  1. Oswal Nawabganj ki sugar mill kisano ko payment dene mai bahut silow hai aur ganna khareed bhi silow rahti hai kishan bhai sabhi ekattret hokar eska gyapan sdm sahab ko dena cahiye,batao kisano k pas koi aur business ni hota jo apni aane bali fashal me kahan se paisa lagaye,jisse uski upaj ni mil pati

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here