चीनी मिलों को मिली 31 अगस्त तक की डेडलाइन 

बुलंदशहर: चीनी सीजन 2018-19 समाप्त होने के लगभग एक महीने बाद भी बुलंदशहर में अभी तक पूरा गन्ना बकाया नहीं चुकाया गया है। बकाये को लेकर किसान काफी परेशान है, इसलिए उनको राहत देने के लिए शासन ने आदेश दिया है की सभी चीनी मिलें 31 अगस्त तक  बकाया गन्ना का भुगतान कर दें। खबरों के मुताबिक चीनी मीलों ने भुगतान करने की शासन को कार्ययोजना भी दे दी है।

क्षेत्र में गन्ना किसानों की संख्या 1.20 लाख से अधिक है। यहां का गन्ना अनामिका, साबितगढ़, अनूपशहर और वेव शुगर मिल के अलावा दूसरे जनपदों की चार और मिलों द्वारा खरीदा जाता है। इन मिलों को गन्ना किसानों को 250 करोड़ से अधिक रूपये चुकाना है।

जिला गन्ना अधिकारी डीके सैनी ने बताया कि सभी मिलों ने शासन और विभाग को भुगतान करने की कार्ययोजना उपलब्ध करवा दी है। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों का जल्द से जल्द बकाया गन्ना भुगतान करवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।

चीनी मिलें अधिशेष चीनी, चीनी के कम भाव जैसे विभिन मुद्दों से त्रस्त है और दावा करते है की यह सब कारणों के वजह से वे बकाया चुकाने में विफल रहे है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here