गन्ना किसानों ने चीनी मिलों को दिया डेडलाइन

विटा: सीजन 2019-2020 कगार पर है लेकिन अभी कई राज्यों में गन्ना बकाया नहीं चुकाया गया है। इसको लेकर गन्ना किसान काफी आक्रोशित है। गन्ना बकाया से महाराष्ट्र के सांगली में भी किसान परेशान है। अब किसानों ने बकाया को लेकर आंदोलन करने का मन बना लिया है। किसान सेना ने आंदोलन की चेतावनी दी है अगर चीनी मिलें बुधवार यानी 18 सितम्बर तक किसानों का बकाया नहीं चुकाती है तो।

किसान सेना के अध्यक्ष भक्तराज ठिगळे ने कहा की किसान सेना ने गुरुवार को तहसीलदार को वीटा तहसील कार्यालय में मोर्चा और रास्ता रोको का निवेदन किया है।

विधानसभा चुनाव नजदीक है, इसीलिए सरकार गन्ना किसानों को नाराज़ करना नहीं चाहेगी। इसलिए वे चीनी मिलों को बकाया जल्द से जल्द चुकाने के लिए कह सकते है। गन्ना किसानों का दावा है कि उनकी वित्तीय स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है क्योंकि उन्हें मिलों से बकाया नहीं मिला है। किसान दावा करते हैं कि वे न तो अपने परिवार का भरण पोषण कर पा रहे हैं, न ही अपने बच्चों की स्कूल फीस भर पा रहे हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here