गन्ना किसानों का धरना: चीनी मिल की दिक्कते बढ़ी

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

बस्ती: चीनी मंडी

गोविंद नगर चीनी मिल गेट पर गन्ना किसानों व श्रमिकों ने बकाया वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों के समर्थन में धरना 11वें दिन शनिवार को भी जारी रहा। इस बीच शनिवार को तीन आंदोलनकारीयों को उल्टी-दस्त शुरू हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमारों की जांच कर दवाएं दीं। फिलहाल इन लोगों का स्वास्थ्य अब सामान्य है। गन्ना बकाया भुगतान को लेकर किसानों में काफी आक्रोश है, श्रमिकों का वेतन भी कई महीनों से नही मिला है।

आंदोलनकारीयों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। भाकियू जिलाध्यक्ष राम मनोहर चौधरी ने कहा कि, दिन में तेज धूप व रात में मच्छरों के काटने के चलते आंदोलनकारी बीमार हो रहे हैं। इस मौके पर तुलसी राम चौधरी, राजेश चौधरी, जनार्दन चौधरी, शत्रुघन पाल, मनोहर चौधरी, बुद्धि सागर, रवि शुक्ला, कमलेश पटेल, अंगद वर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, विजयपाल चौधरी, आज्ञाराम चौधरी, रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here