बरेली में चीनी मिलें जल्द करेंगी बकाया गन्ना भुगतान

बरेली: उत्तर प्रदेश की अन्य ज़िलों की तरह बरेली की कुछ मिलें अभी तक शत -प्रतिशत भुगतान करने में विफल रही है। केवल फरीदपुर चीनी मिल ने ही अभी तक शत-प्रतिशत भुगतान किया है। गन्ना विभाग द्वारा मिलों पर भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है। चीनी मिलों का कहना है की वे जल्द से जल्द भुगतान करने की कोशिश करेंगे।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, 2020-21 सीजन में बरेली के गन्ना किसानों से खरीदे गये कुल 1256 करोड़ में 995 करोड़ रुपये का भुगतान मिलों ने किया है। अभी जिले की चार चीनी मिलों पर 261 करोड़ का भुगतान बकाया है। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते किसान काफी मुश्किल आर्थिक हालात से गुजर रहें है। जिला गन्ना अधिकारी ने लंबित भुगतान को लेकर सभी मिलों को पत्र लिखा है, और जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए है।

किसानों का कहना है की गन्ना भुगतान नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक समस्यों से जूझना पड़ रहा है। वही चीनी मिलों का दावा है की चीनी की बिक्री ठप होने से वे आय नहीं जमा कर पा रहे है जिसके चलते गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है।

व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here