“कोरोना महामारी के कारण चीनी मिलें वित्तीय संकट में फंसी”

सांगली: हुतात्मा चीनी मिल के प्रभारी कार्यकारी निदेशक बी एस माने ने कहा की, कोरोना महामारी के चलते वर्तमान सीजन और आने वाला सीजन चीनी उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है। कोरोना के चलते गन्ना मजदुर कटाई के काम से दूर रहें है। गन्ना ट्रांसपोर्टरों पर भी आर्थिक मार पड़ी है। सभी मिलें वित्तीय कठिनाईयों से गुजर रही है। मिल द्वारा गन्ना परिवहन और गन्ना कटाई मजदूरों के समझोतों का पंजीकरण शुरू किया गया।

इस अवसर पर माने ने कहा की, सरकार के नितियों के कारण चीनी उद्योग के सामने मुश्किलें पैदा हुई है। जिसके चलते भुगतान में देरी हो रही थी। चालू सीजन के लिए प्रति दिन 7000 टन गन्ने की पेराई के लिए कटाई और परिवहन की व्यवस्था स्थापित की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here