बिजनौर की चीनी मिलों ने 68 करोड़ का गन्ना भुगतान किया

बिजनौर: बकाया भुगतान से परेशान बिजनौर जिले के गन्ना किसानों को कुछ राहत मिली है, क्योंकि जिले की चीनी मिलों ने मंगलवार को 68.18 करोड़ का भुगतान किया है। भुगतान को लेकर मिलों के रवैये से किसानों में नाराजी थी और गन्ना विभाग ने मीलों को जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए थे।

जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह के अनुसार बरकातपुर चीनी मिल ने 5.50 करोड़, बुंदकी चीनी मिल ने 13.95 करोड़, बहादरपुर चीनी मिल ने 8.52 करोड़, बिलाई चीनी मिल ने 6.39 करोड़, बिजनौर चीनी मिल ने 2.16 करोड़ व स्योहारा चीनी मिल ने 31.65 करोड़ का भुगतान किया है। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि, जिले की गन्ना सर्वे लगातार कराया जा रहा है।

आपको बता दे कोरोना संकट के कारण चीनी उद्योग गहरे संकट में है और चीनी बिक्री धीमी होने के करण उनके सामने राजस्व की समस्या पैदा हुई है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here