चीनी मिलों ने किया 42.35 करोड़ का गन्ना भुगतान

मेरठ : गन्‍ना बकाया भुगतान उत्तर प्रदेश में एक अहम मुद्दा बन चूका है। विपक्षी दल बार बार योगी सरकार को भुगतान को लेकर घेरती रहती है। वही उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है की वे गन्ना भुगतान को लेकर काफी गंभीर है और उनके कार्यकाल में रिकॉर्ड गन्ना भुगतान किया गया है।

यह सब के बिच चीनी मिलों पर भी बकाया भुगतान को लेकर दबाव बना हुआ है। अब मिलों द्वारा बकाया भुगतान में तेजी आ रही है। जनपद की चार चीनी मिलों ने दोन दिन पहले 42.35 करोड़ का गन्ना भुगतान किया है। दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी डा. दुष्यंत कुमार ने बताया की, दौराला ने 15.52 करोड़, किनौनी ने 2.08 करोड़, नंगलामल ने 15.75 करोड़ व मोहिद्दीनपुर ने 8.98 करोड़ किसानों को भुगतान किया है।

सरकार के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार के गठन के उपरान्त मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास सुरेश राणा के दिशा-निर्देशों में प्रदेष के गन्ना किसानों के भुगतान को प्राथमिकता पर रखते हुये 2017-2020 के मध्य अब तक गन्ना किसानों को रू.1,00,000 करोड़ से अधिक का भुगतान कराया गया है।

कोरोना संकट के कारण चीनी मिलें भी परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की ससमय से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है।

चीनी मिलों ने किया 42.35 करोड़ का गन्ना भुगतान यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

7 COMMENTS

  1. Sir/madam Bajaj sugar mill Barkhera PILIBHIT farmers ka bhuktan nahi kar rahi Ab tak 10 December tak ka bhuktan kiya hai aur hamare PRADESH ki govt. Bhi koi pressure Bajaj par nahi dal rahi hai jis se farmers ka bakaya bhuktan ho sake Bajaj sabse jayda Haram Khor hai

  2. Sir Bajaj Sugar mills (Gola) Lakhimpur kheri ne abhi tak kewal 18 december tk ka Payment kiya h or sarkar bhi kuch nhi kah rahi h kisan bhut pareshan h kripya bhugtan karane ka kasht karein…

  3. Bajaj sugar mills Goal lakhimpur ka payment abhi tk kewal 18 December tk ka kiya h kisan vyaz pr lekar fasal m lga raha h bhut Pareshan h kisan ….Hmari sarkar bhi pta nhi kyon bajaj Sugar mills p action nhi li rahi h ….yogi sarkar s y ummid nhi thi plz bhugtan karayein. …

  4. जय किसान आप सभी को जान कर ये हर्ष होगा सरकार के द्वारा किसानों के लिए बड़ी बड़ी बाते करने को है मंहगाई को देखकर हम किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए कितनी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसके लिए हमको अपनी लागत से कम मूल्य प्राप्त करना पड़ता है इसके लिए हमको कुछ करना चाहिये।

  5. बजाज चीनी मिल बरखेड़ा कलां ने अभी तक मेरा गन्ना भुगतान नहीं किया है मेरी पर्ची 15 जनबरी के पास की है,,आज 16 अगस्त हो गयी है,योगी सरकार ने भी वायदा किया था कि 14 दिन में गन्ना भुगतान कराने का मगर सब झूठ,,किसी से कोई उम्मीद नहीं,, किसानों की सुनने वाला कोई नही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here