प्रशासन की सख्ती का दिखा असर; एक दिन में चीनी मिलों ने किया 100 करोड का भुगतान

सहारनपुर: जिले की चीनी मिलों ने एक दिन में 100 करोड़ का लंबित भुगतान करते हुए एक अलग ही कीर्तिमान स्थापित किया, जिसके चलते किसानों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा साबित हुआ। लंबित भुगतान मामले में जनपद की चीनी मिलों ने अब रफ़्तार पकड़ी है।

गन्ना किसान मिलों के भुगतान की तरफ नजरे लगायें बैठे है। बकाया भुगतान जल्द होने के लिए गन्ना विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी मिलों के प्रबंधन पर दबाव बनाया हैं। और इसका असर दीखता हुआ नजर आ रहा है। चीनी मिलें भी जल्द से जल्द भुगतान करने के कोशिश में जुट गई है।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी कृष्ण मोहन मणि त्रिपाठी ने बताया कि, गुरुवार को जिले की देवबंद ने 19 करोड़, गांगनौली ने 6.23 करोड़, नानौता ने 50.09 करोड़ और सरसावा चीनी मिल ने 25.01 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया हैं। लंबित सभी बकाया साफ़ होने तक जिला प्रशासन मिलों पर पैनी नजर बनाएं रखेगा।

आपको बता दे गन्ना भुगतान हर सीजन देश भर में एक अहम् मुद्दा बना रहता है और सरकार और प्रसाशन भी यह सुनिश्चित करने में लगा रहता है की जल्द से जल्द गन्ना भुगतान हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here