बिजनौर में चीनी मिलें पेराई के लिए तैयार

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश और बाढ़ के चलते चीनी मिलों के पेराई सीजन में ब्रेक लगा है। बिजनौर की चीनी मिलों ने पेराई की तैयारी शुरू कर दी है, और जिले की पांच चीनी मिलें इसी महीने पेराई शुरू कर देंगी। चार चीनी मिलों ने पेराई के लिए इंडेंट भी जारी कर दिया है। मिलों द्वारा समय पर पेराई शुरू करने को लेकर गन्ना विभाग सतर्क है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बारिश के वजह से चीनी रिकवरी पर भी असर पड़ेगा। रिकवरी को देखते हुए चीनी मिलों के नवंबर में चलने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन जिले की पांच चीनी मिल बुंदकी, अफजलगढ़, बरकातपुर, धामपुर व स्योहारा अक्टूबर में ही पेराई शुरू करने जा रही हैं। अफजलगढ़, बुंदकी, बरकातपुर और धामपुर मिल 29 अक्टूबर में पेराई शुरू कर देंगी। इन मिलों ने क्रय केंद्रों का 27 और 28 अक्टूबर का और गेट का 29 अक्टूबर का इंडेंट भी जारी कर दिया है। स्योहारा चीनी मिल 30 अक्टूबर को पेराई शुरू करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here