गन्ना दर पर निर्णय होने तक चीनी मिलें पेराई शुरू न करे: राजू शेट्टी

कोल्हापुर: स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (SSS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने चीनी मिलों को कहा की, मिलें तब तक गन्ना पेराई शुरू न करे जब तक कि गन्ने की दरों पर अंतिम फैसला नही होता है। उन्होनें बताया की, जल्द ही जयसिंगपुर (कोल्हापुर) में 19 वे गन्ना सम्मेलन (ऊस परिषद) आयोजित किया जाएगा, और इस सम्मलेन में हम गन्ना दर की मांग करेंगें।

शेट्टी के निवास पर 19 वीं गन्ना परिषद के आयोजन की योजना तैयार करने के लिए स्वाभिमानी शेतकरी संघठन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था। शेट्टी ने कहा कि, किसी भी स्थिति में, हम 19 वी गन्ना परिषद का आयोजन करेंगे। शेट्टी ने चीनी मिल मालिकों को चेतावनी दी कि, वे तब तक नए पेराई सत्र को शुरू न करें, जब तक कि गन्ना दर तय नही होता। उन्होंने आरोप लगाया की, इस साल एफआरपी (फेयर एंड रेमुनरेटिव प्राइस) की राशि एक किस्त के बजाय तीन किस्तों में लेने के लिए किसानों पर मिलों ने दबाव बनाया है। उन्होनें इसके खिलाफ गन्ना उत्पादक किसानों से चीनी निदेशक कार्यालय में आवेदन भेजने की अपील की।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here