चीनी मिलों ने शुरू किया वर्तमान पेराई सत्र का गन्ना भुगतान

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में चीनी सीजन जोरों से शुरू है, और कई सारी मिलों ने भुगतान भी शुरू कर दिया है। जिससे गन्ना किसानों में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है। शाहजहांपुर जिले की निगोही तथा रोजा चीनी मिल ने 33 करोड़ 80 लाख का भुगतान कर दिया है। लेकिन कई मिलों ने वर्तमान सत्र का अभी तक भुगतान नही किया है। इन चीनी मिलों ने पिछलें सीजन का भी शतप्रतिशत भुगतान नही किया है।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, निगोही चीनी मिल ने 5 नवंबर को पेराई सत्र शुरू किया, और प्रबंधन ने 15 नवंबर तक खरीदे गये गन्ने का 27.20 करोड़ रुपये, 13784 किसानों के खाते में भेज दिया। रोजा चीनी मिल ने 10 नवंबर तक खरीदे गये गन्ने का 6.61 करोड़ रूपये का 1324 किसानों को भुगतान किया है। रोजा मिल ने अब तक 17.42 लाख क्विंटल गन्ना खरीदा है। जबकि जिले मे अब तक 75 लाख क्विटल गन्ना खरीद की जा चुकी है। प्रतिदिन 2.50 लाख क्विंटल गन्ना खरीद व पेराई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here