जब तक खेतों से गन्ना समाप्त नहीं हो जाता तब तक चीनी मिल बंद नहीं होने देंगे: किसान

मेरठ: लंबित गन्ना बकाये से किसान पहले ही नारज है, और अब भी खेतों में गन्ना खड़ा होने के बावजूद मिलों को बंद करने के प्रबधनों के फैसले से किसानों में हडकंप मच गया है। किसान आखरी गन्ने के पेराई तक मिलों को शुरू रखने की मांग कर रहें है। किसानों को डर है की, उनके गन्ने के पेराई के बिना मिल न बंद हो जाये। अगर ऐसा हुआ तो खेतों में खड़े गन्ने का क्या करें ? इस बात की चिंता उन्हें सता रही है

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों ने कहा कि, जब तक किसानों के खेतों से गन्ना समाप्त नहीं हो जाता तब तक बरकतपुर चीनी मिल बंद नहीं होने दी जाएगी। नांगलसोती क्षेत्र के गांव शहजादपुर में भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने मिल क्षेत्र के शत प्रतिशत गन्ने की पेराई होने के बाद ही मिल बंद करने की मांग की। बैठक में अजय कुमार, अवनीश कुमार, नरदेव सिंह, मुकेश कुमार,फुरकान अहमद, बालक राम, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here