पाकिस्तान में चीनी के शुल्क में भारी वृद्धि

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

इस्लामाबाद, 12 जून: पाकिस्तान की इमरान खान के पहले बजट में करों में वृद्धि प्रस्ताव से चीनी, और कई अन्य चीज़ों के महंगी होने की संभावना है।

पिछले साल सत्ता में आई इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने मंगलवार को अपना पहला बजट पेश किया। वर्ष 2019-20 के लिए सरकार का यह बजट एक जुलाई से प्रभावी होगा। राजस्व राज्य मंत्री हम्माद ने 7022 अरब रुपए का बजट पेश किया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और लोग महंगाई से त्रस्त हैं। बजट प्रस्तावों में चीनी पर कर बढ़ाये जाने से इसकी कीमतें साढ़े तीन रुपए प्रति किलो महंगी हो सकती है। चीनी पर बिक्री कर आठ प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत किये जाने का प्रस्ताव है। बजट में हालांकि कई सामानों पर कर घटाया भी गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here