कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गन्ना आयुक्त ने चीनी मिलों को दिये निर्देश

लखनऊः 20 मार्च,2020: आयुक्त गन्ना एवं चीनी, उत्तर प्रदेश श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि चीनी मिलों में वर्तमान में गन्ना पेराई कार्य चरम पर है तथा मिलगेट तथा बाहय क्रय केन्द्रों पर काफी किसानों एवं कर्मचारियों का आवागमन नियमित रूप से बना हुआ है। जिसके कारण जाने अनजाने में किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आकर अन्य लोगों में भी महामारी के फैलने की सम्भावना बढ़ जाती है। इस महामारी से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है तथा इसके दृष्टिगत प्रदेश के सभी चीनी मिलों को निर्देश दिया गये है कि मिलगेट एवं बाहय क्रय केन्द्रों पर किसी भी दशा में भीड़ इकट्ठी न होने दी जाये और अपनी बारी आने तक सभी कृषक अपने वाहन में इंतजार करें और इकट्ठा होकर न बैठे। उन्होंने सभी मिलों में मिल यार्ड्स तथा क्रयकेन्दों पर पानी की व्यवस्था वाले स्थान पर साबुन रखने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया है।

इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री भूसरेड्डी ने बताया कि अनावश्यक रूप से समूह में इकट्ठा न होने, एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखने और नियमित अन्तराल पर अपने हाथों को साबुन एवं पानी से भली-भाॅति धोने से उक्त बीमारी से बचा जा सकता है तथा उन्होंने कृषकों से अपील की है कि वो समूह में एकत्रित न हो तथा हाथ मिलाने, गले लगने आदि से बचे और आपस में सुरक्षित दूरी पर रहने के लिए अपने-अपने वाहन में अपने गन्ने की तौल हेतु इंतजार करें और गन्ना तौल कराने के तुरंत बाद अपने गन्तव्य हेतु प्रस्थान कर जाये तथा इस महामारी को रोकने हेतु सरकार द्वारा समय≤ पर जारी दिशा-निर्देशों को अक्षरशः पालन करें।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here